Ankle Care ( एड़ियों की देखभाल ) Ankle Care ( एड़ियों की देखभाल ) सर्दियों की शुरुआत के साथ ही एडियों की भी देखभाल शुरू कर देनी चाहिए जिसस...
Ankle Care ( एड़ियों की देखभाल )
Ankle Care ( एड़ियों की देखभाल )
सर्दियों की शुरुआत के साथ ही एडियों की भी देखभाल शुरू कर देनी चाहिए जिससे हमे सर्दियों में एडियों फटने का डर ना रहे . एडिया फटना आम बात है, सर्दियों में ठण्ड और गर्मी में बार बार आने जाने के कारण पैरो की एडियों में दरारे आने लगती है और फटने लगाती है. आप भी एडियो के फटने से परेशान होते ही होंगे, एडियों के फटने से आपको पैरो में दर्द होता है. जिस कारण आप सही से जूट-सेंडल-चप्प्पल आदि नही पहन पाते ये बड़ी समस्या है.
एड़ियों के फटना (Ankle Clench ) का मुख्य कारण :-
- एड़ियों के फटने का कारण है एड़ियों में नमी की कमी
- हमारे अक्सर अनियमित खानपान से एड़ियों के फटने का कारण है.
- हमारे शरीर में विटामिन ई की कमी के कारण से एड़िया फटने लगती है.
- कैल्शियम व आयरन की शरीर पर्याप्त मात्रा न मिल पाने के कारण से एड़ियां फट जाती हैं.
कैसे हम एड़ियों की देखभाल करे और एड़ियों को फटने से बचाए:-
एड़ियों को फटने से बचाए- * सर्दियों में रोजाना हमें एडियों पर लोशन (क्रीम) या तेल लगाना चाहिए जिससे एडियों में नमी बनी रहे और एडिया फटे नही. अपने खानपान में थोड़ा सा बदलाव कर के कुछ हद तक आप आपनी एड़ियों को फटने से बचा सकते है. हमे विटमिन ई को भोजन में लेना होंगा, विटामिन ई, कैल्शियम व आयरन का भरपूर मात्र में सेवन करने से एड़ियों को फटने से बचाया जा सकता है . ये सब हमे दूध, हरी सब्जियों, बादाम, और पपीता आदि मुख्य स्त्रोत है. जिनका सेवन हमे करना चाहिए.
एड़ियों की देखभाल करे और कोमल बनाये:- एड़ियों को फटने से पहले ही सर्दियों के शुरुआत से ही फुट स्क्रब का उपयोग करे, इससे एडियो की मरी हुयी चमड़ी निकल जाएँगी. इसके बाद तेल या क्रीम एडियों पर लगाये. फिर पैरो में मोज़े पहन ले जिससे हल्की फटी एडी भी ठीक हो जाएँगी और ज्यादा नही फटेंगी.
- नारियल आयल -अगर एडिया पहले से ही फट गयी है तो उन्हें लगभग 10 दिन तक नारियल के तेल से रात को सोने से पहले फटी एडियों पर मसाज करे. और मोज़े पहन कर सो जाए, मोजो से बिस्तर ख़राब नही होंगा और पैरो में गर्मी बनी रहेंगी जो एडियों को ठीक करने में मददगार होंगी. कुछ ही दिनों में आपकी एडियों कोमल और मुलायम हो जाएँगी.
- ग्लिसरीन :-एडियों को मुलायम रखने और कोमल बनाने में ग्लिसरीन के कारगर रामबन इलाज है, सुबह शाम एडियों हो गर्म पानी से धोने के बाद उन पर ग्लिसरीन लगाने से फटी एडियों को जल्दी आराम मिलता है और ऐसा कुछ दिनों तक करने पर फटी एडियाँ ठीक हो जाती है.
- नीम की पत्तियाँ और हल्दी :-नीम की पत्तियाँ और हल्दी का लेप बनाकर फटी एडियों पर लगाकर आप आराम पा सकते है, ऐसा दिन में दो बार करने से कुछ ही दिनों में आपकी एडियों कोमल और मुलायम हो जाएँगी
Best Online Casinos in Ghana (2021)
जवाब देंहटाएंDiscover the best online casinos in Ghana and 메리트카지노 enjoy casino games and bonuses for free at 샌즈카지노 choegocasino.com. Want to play 카지노 real money slots?
While there are tons on the market to choose from|to choose from} — and you must to} hold any allergies or cheap wholesale sensitivities in mind — listed here are|listed below are} quantity of} lubricants, serums, and gels to maintain in your nightstand. Tinglers - Plug 1 Babeland These silicone vibrating plugs embrace easy-to-use controllers with three intensity ranges. My Private O Vibrator Adam & Eve This trendy bullet vibrator is waterproof, travel-friendly, and features a highly effective single-speed vibration.
जवाब देंहटाएंLong are the days when it was 우리카지노 essential to go to a casino to get pleasure from taking part in} casino games. You can get pleasure from taking part in} slots for real money, anytime you like, on a cell. In truth, you may also|you can even} play free online slot machines, anytime you like, out of your cell. Claim a welcome bonus; find a way to|you presumably can} typically play online slots for real money with no deposit. Good casinos will provide a no-deposit bonus where you obtain free spins on in style games. You may obtained a slots bonus corresponding to a deposit match.
जवाब देंहटाएं